बीकानेर। बीकानेर के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर स्टेशन पर जो वाशिंग लाइन है, वो एलएचबी कोच को देखते हुए नाकाफी है। साथ ही लालगढ़ में जो वाशिंग लाइन है, वो भी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में अब एक नई वाशिंग लाइन लालगढ़ में प्रस्तावित है, इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है, नई लाइन को वंदे भारत ट्रेन के लिहाज से बनाई जाएगी। ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
पत्रकारों से रुबरु हुए श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल में बीकानेर मंडल में कई सुविधाओं का विस्तार होना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके हैं। इसमें बीकानेर शहर में अंडर पास ब्रिज बनेंगे। इसमें रानी बाजार का काम चल रहा है। बीकानेर लालगढ़ के बीच में भी प्रस्तावित है। इसके अलावा रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी-मनहेरू, चूरू-रतनगढ़ के बीच दोहरीकरण लाइनों का काम कराया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है। इसी तरह बीकानेर मंडल में वर्तमान में 306 रेल फाटक है, उनमें 203 फाटकों पर अंडर ब्रिज बनाए जा सकते हैं।
इसके अलावा बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर विकास कार्य होंगे। स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना, वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेंद्र शर्मा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।