मुजफ्फरनगर। आयकर आफिस में विभिन्न मांगों को आयकर अधिकारियों ने धरना दिया।
मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर स्थित आयकर विभाग में आयकर विभाग के अधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। आयकर अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा समेत बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
आयकर कर्मचारी महासंघ मुज़फ़्फ़रनगर परिक्षेत्र के सचिव अमिताभ श्रीवास्तव एवं सभी सदस्यों ने मिलकर आज कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया, प्रशासन द्वारा आयकर कार्यालय कानपुर और गाजियाबाद से आयकर उपनिदेशक के दो कार्यालयों को कानपुर प्रभार से लखनऊ प्रभार में स्थानान्तरित करने के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया और तत्काल प्रभाव से कार्यालयों को कानपुर चार्ज में मंगाने के लिए मांग की गई।