Sunday, November 3, 2024

भारत ने पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग रिले में जीता ब्रॉन्ज

हांगझोऊ। भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम जिसमें संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल हैं, एशियन गेम्स के 3000 मीटर रिले के फाइनल में 4:34.861 का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय टीम ने 4 मिनट और 34.861 सेकंड में दौड़ पूरी की, जिससे उन्हें तीसरा स्थान मिला। चीनी ताइपे ने 4 मिनट और 19.447 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 मिनट और 21.146 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

भारतीय पुरुष टीम का 3000 मीटर रिले स्‍पीड स्‍केटिंग स्‍पर्धा में आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने प्रतिनिधित्‍व किया और (4:10.128) के समय में रेस पूरी कर तीसरा स्‍थान हासिल करते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

पुरुषों में भी चीनी ताइपे ने गोल्‍ड जीता, जिन्‍होंने (4:05.692) के समय में रेस पूरी की। वहीं साउथ कोरिया ने (4:05.792) के समय में रेस पूरी करके सिल्‍वर मेडल जीता।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय