अयोध्या (उप्र)। अयोध्यावासियों के साथ आज (रविवार) पूरा देश रामलला की जन्मभूमि के जलाभिषेक का साक्षी बनने जा रहा है। प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम लला के गर्भ गृह समेत भूतल में 167 खंभे बनकर तैयार हैं। इनके ऊपर कुछ बीम रख दिए गए हैं।
निर्माणाधीन मंदिर के जलाभिषेक के लिए 155 देशों और सात महाद्वीपों के नदियों व समुद्रों का जल प्रवासी भारतीयों ने भेजा है। इस कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली का कहना है कि कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।