नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित एक कैलाश अस्पताल के चीफ फाइनेंस कंट्रोलर ने थाना नॉलेज पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 लोगों ने उनके अस्पताल के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी कर ली।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक अस्पताल के चीफ फाइनेंस कंट्रोलर अजय शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गीता मिश्रा, अरविंद यादव, अनुपम यादव, कार्तिक कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार शर्मा, मनोरमा, त्रिभुवन मौर्य, निशा मौर्य, मनीषा, पूनम, बृजेश, देवेंद्र, संध्या वर्मा, प्रियंका राणा, राजकुमार, रत्नेश, रोहित जैन आदि ने उनके अस्पताल के साथ धोखाधड़ी करके अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर लिया है। रकम लाखों रुपया है।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि पूर्व कर्मचारियों की फर्जी उपस्थिति दर्शाकर आरोपियों ने अपने खाते में उनके वेतन स्थानांतरण कर लिया। उन्होंने अस्पताल के पूर्व कर्मचारी रत्नेश्वर, रोहित जैन पर आरोप लगाया है कि इन्होंने पूर्व में भी अस्पताल के साथ धोखाधड़ी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।