मेरठ। पल्लवपुरम फेस वन स्थित नरेश लखानी के कांवड़ सेवा शिविर में पंखे में करंट उतरने से दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले कांवड़ियां प्रदीप कुमार की मौत हो गई। नरेश ने बताया कि कांवड़ियां प्रदीप कुमार सुबह 4 बजे नहाने के बाद शिविर में आराम करने के लिए आया था। आराम के दौरान वह बल्ली पर बंधी पंखे की ग्रिल को खींचकर अपने तरफ कर रहा था।
अचानक पंखे में करंट उतर आया। करंट लगने से प्रदीप की चीख निकल गई। मौके पर पहुंचे शिविर संचालक व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और शिवभक्त और एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने शिवभक्त प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया और मृतक के परिजनों को जानकारी दी।