Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल ने ईट राइट मेले का किया उद्घाटन, शुद्धता और स्वास्थ्य के उद्देश्य से लगाया गया मेला

 

मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, द्वारा जनपद को प्रदान किये गये ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में क्रीडा स्थल, राजकीय इण्टर कालेज, में किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला द्वारा किया गया।

भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है। इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के लिए प्रोत्साहित करते हुए जागरूक किया गया। मेला प्रांगण में खानपान से सम्बंधित तरह-तरह के स्टॉल लगाये गए एवं आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

इस मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी भी प्रदान की गयी। मेले मे मोटे अनाज/ओडीओपी (गुड) से सम्बंधित रोजगार की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श भी किया गया। इससे जनपद में खाद्य रोजगार को बढावा मिलेगा।

ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी-2023 में अन्य विभागों-खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग इत्यादि ने भी अपने स्टॉल लगाये।

आज प्रात: जिला पंचायत सभागार से हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन जीआईसी ग्राउण्ड में किया गया। ईट राइट मेला/प्रदर्शनी-2023 में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सरस्वती वंदना, पोस्टर मेकिंग व अन्य खेल भी सम्पादित किये गये।

मेले में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) डा. चमन लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिह फौजदार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक मनरेगा जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा. अनिल कुमार कौशल, राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी सहित जनपद के व्यापार संघ के पदाधिकारी, मोहन तायल, अनिल तायल, कृष्ण गोपाल मित्तल, दिनेश कुमार बंसल, राकेश त्यागी, बलविन्दर सिह आदि सम्मिलित रहें। राजकीय मैदान में आयोजित ईट राईट मेले में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर

वाराणसी जनपद से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का टीबी सबमिट के आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। डा. लोकेश चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज वाराणसी में आयोजित टीबी सबमिट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उदबोधन कार्यक्रम एवं कार्यक्रम में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद को टीबी कार्यक्रम में वर्ष 2015 की तुलना में टीबी के रोगी की संख्या में 40 प्रतिशत तक की कमी होने पर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुये इस वर्ष सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।

पिछले वर्ष जनपद में टीबी रोगी की संख्या में 2015 की की तुलना में 20 प्रतिशत तक की कमी आई थी, जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को तृतीय स्थान प्राप्त करते हुये, ब्रान्ज मेडल प्राप्त हुआ था। डा. एमएस फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को लगातार द्वितीय वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त अवार्ड (इस वर्ष सिल्वर मेडल एवं गत वर्ष ब्रान्ज मेडल) की उपलब्धता जिलाधिकारी द्वारा टीबी कार्यक्रम की समय-समय पर की गई समीक्षा एवं दिये गये आदेशों का तत्परता से शत प्रतिशत अनुपालन करने पर ही प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद को टीबी कार्यक्रम के लिये ”सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम एवं जनमानस को बधाई दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!