मुज़फ्फरनगर। आज खतौली की एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की आधार तिथि के साथ निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आज इस अभियान का प्रथम विशेष दिवस है, जिसमें प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म लेकर मौजूद रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में सभी बी.एल.ओ अपने-अपने बूथ के ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या आदि को आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर कोई भी छूटा हुआ नागरिक अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फॉर्म 6 भर सकता है।