Saturday, April 5, 2025

मेरठ में बिजली का पोल टूूटने से नीचे दबकर मजदूर की मौत

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवाबगढ़ी में सीमेंट का बना बिजली का पोल टूटने से नीचे दबकर बिहार निवासी मजदूर अभिषेक की मौत हो गई। नया पोल टूटने से ऊर्जा निगम का भ्रष्टाचार सामने आ गया है। नगर के लोगों ने शासन से शिकायत कर जांच की मांग की है।

 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू

नवाबगढ़ी में ऊर्जा निगम द्वारा पुराने हो चुके विद्युत पोल व लाइन बदलने का कार्य जारी है। नए पोल लगाकर लाइन खींचने का काम कुलजीत राणा के पास है। बिहार के जिला खगड़िया के लोमगा गांव थाना गोगिया निवासी मजदूर अभिषेक पुत्र मनेलाल सीमेंट के नए पोल पर चढ़कर बिजली की लाइन खींच रहा था।

 

मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

 

इसी दौरान सीमेंट का नया पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। पोल पर चढ़े अभिषेक पहले गिरा, उसके ऊपर पोल गिरा। अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ में मौजूद अन्य मजदूर लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

 

सूचना पर ठेकेदार व ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान अन्य मजदूरों व लाइनमैन ने सीएचसी पर विद्युत पोल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय