प्रयागराज- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी छात्र लारैब हाशमी नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह शुक्रवार की सुबह अपने कालेज जाने के लिए शांतीपुरम फाफामऊ से सिटी इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था। अपने कालेज के गेट के पास उतरते समय बैग में रखे चापड़ (धारदार हथियार) से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। बस में बैठी सवारियां कुछ समझ पाती, वह उतर कर भाग गया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने आरोपी को कालेज कैम्पस से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी लारैब हाशमी को देर शाम चापड़ बरामदगी के लिए चंडी कछार ले गयी। उसने वहां चापड़ के साथ एक पिस्टल भी छिपाकर रखा था जिससे पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे रात में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।धार्मिक नारा लगाते हुए वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि उन्हें भी इसके बारे में सुनने को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने हरिकेश के पिता रामशिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुदकाम दर्ज किया है। गौरतलब है कि दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के साथ कंडक्टर का किराए को लेकर विवाद हुआ था। शायद इसी बात का बदला लेने के लिए शुक्रवार को उसने कंडक्टर पर हमलाकर उसे घायल कर दिया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। प्रयागराज के शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी के रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र लारेब हाशमी ने कॉलेज के गेट के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा निवासी सेमरी थाना सरायममरेज पर अचानक चापड़ से बस में ही अटैक कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह चापड़ लहराते हुए और धार्मिक नारे लगाते हुए जा रहा था। उसने अपना वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने एक्स पर वीडियो शेयर पर लिखा, ‘UP पुलिस ने पर्याप्त इलाज कर दिया है। मुठभेड़ में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है। डाक्टरों के अनुसार जान बच भी गई तो अपने पैरों पर चलने के काबिल नहीं बचेगा।’