खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को एक युवा खिलाड़ी क्रिकेट मैच खेल रहा था। उसने अपने बल्ले से कई चौके-छक्के लगाए, बाद में अच्छी गेंदबाजी भी की, मगर उसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, इस टूर्नामेंट में इंदरसिंह जाधव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, चौके-छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो इंदर ने शानदार गेंदबाजी भी की। गेंदबाजी के दौरान उसे सीने में कुछ तकलीफ हुई तो वह मैदान के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। साथ ही अपने साथियों को आवाज लगाकर कहा, “मेरे सीने में दर्द हो रहा हैं। मुझे अस्पताल ले चलो।” कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसके साथी खिलाड़ी उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।