Tuesday, April 8, 2025

महागुन माईवुडस सोसाइटी ने क्रिस्मस कारनिविल फेयर लगाकर की जरूरतमंद बच्चों की सहायता

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की माईवुडस सोसाइटी में प्रयास टीम तथा अन्य निवासियों ने सोसाइटी परिसर में क्रिसमस कारनिविल फेयर का आयोजन किया।

कारनिविल में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे तथा यथार्थ होस्पिटल नोयडा एक्सटेशन के पलमोलौजी के एचओडी श्री पुनीत गुप्ता मौजूद रहें ।

कार्यक्रम में सोसाइटी के बच्चों ने ड्राइंग, मुसिकलचेयर तथा अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बच्चों ने सोसाइटी की निवासी साभया तिवारी की मदद से माईवुडस 3 ईडियट्स (आल-ईज-बेल) प्ले कर बच्चों, पेरेन्टस तथा समाज को अच्छा संदेश दिया ।

कारनिविल से एकत्रत हुई इक्यावन हजार की धनराशि को प्रयास टीम और सभी निवासियों ने मिलकर गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड में स्थित श्री भागीरथी इंटर कालेज को अपने मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया।

श्री भागीरथी इंटर कॉलेज से आये सभी शिक्षकों उदयवीर सिंह, डालचंद सिंह, मनोज शर्मा तथा प्रशान्त चौहान ने प्रयास टीम और सभी माईवुडस निवासियों को हृदय से धन्यवाद कर उनका आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय