मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेरठ निवासी अतर सिंह राव को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी है। राव का प्रमोशन करते हुए उन्हें लखनऊ मंडल प्रभारी के पद से हटाकर पार्टी का केन्द्रीय स्टेट कोआर्डिनेटर एवं उड़ीसा प्रदेश व वेस्ट बंगाल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले वह मध्यप्रदेश, हरियाणा पंजाब,चंडीगढ़,बिहार,झारखण्ड,छत्तीसगढ़, उड़ीसा,वेस्ट बंगाल,गुजरात,दादर नगर हवेली एव दमन दीव के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके है। अतर सिंह राव मेरठ के रहने वाले हैं।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
बता दें कि बसपा प्रमुख ने बाहर के प्रदेशों में पार्टी का काम देख रहे केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटरों को इधर से उधर करने का काम किया। जिसमे मेरठ के पूर्व एमएलसी अतर सिंह राव पर विश्वास जताते हुए उनका प्रमोशन कर उन्हें लखनऊ मंडल प्रभारी के पद से हटाकर उन्हें पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ के स्थान पर लगाया गया है। बताते चले कि बहुजन समाज पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस फेरबदल में पार्टी को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर मिले हैं। मायावती ने इससे पहले रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद की नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से छुट्टी कर दी है। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
उत्तर प्रदेश में बसपा लगातार कमजोर होती जा रही है। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाने वाली बसपा के पास आज एक भी सांसद नहीं हैं। विधानसभा में एक मात्र विधायक है। उसका वोट बैंक लगातार खिसक रहा है। बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में उम्मीदवार उतार कर यह सोचा था कि दलित समाज एक बार फिर से उसका साथ देगा, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वोट बैंक और भी खिसकता हुआ दिखाई दिया। उसके वोट बैंक में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ठीक-ठाक सेंधामरी होती दिखी। मायावती इसको लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने इसे बचाए रखने की नए से रणनीति तैयार की है।