नोएडा। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक बार फिर दीपावली के मौके पर सक्रिय हो गया है। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर एवं पुलिस टीम ने आज एक व्यक्ति से बिना वैध औषधि लाइसेन्स के जनपद गाजियाबाद से नोएडा लायी जा रही एक लाख की दवा को जब्त किया है। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार समेत 8 खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया है। जिसे लखनऊ भेजा गया है।
औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि एक सूचना पर आज महताब पुत्र समीरउद्दीन निवासी धूम मानिकपुर के कब्जे से बिना लाइसेन्स गाजियाबाद से नोएडा लायी जा रही 1 लाख रुपए की औषधियों को बरामद किया गया। महताब ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा औषधि को गाजियाबाद की फेमस मेडिकल एजेंसी फर्म से बिना बिल पर क्रय किया गया है, सभी औषधि को बिना औषधि लाइसेन्स या क्रय बिल के दादरी स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर पर ले जाया जाना था। उन्होंने बताया कि मौके से एक औषधि का नमूना संग्रहित किया गया और बाकी बची औषधि को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि औषधि की कुल कीमत करीब 1 लाख आंकी गई है।
नमूने की जांच रिपोर्ट आने और औषधि के प्रस्तुत बिल के सत्यापन करने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि जनपद में सघन जांच अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 08 खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के लिए संग्रहित किए गए नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को जांच के लिए प्रेषित किया गया है।
जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में अभियान के दौरान आरपी गुप्ता, रामनरेश, मुकेश, विजय, विशाल, रेनू तथा नेहा शामिल रहें।
उन्होंने बताया कि आगे भी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया जाएगा।