Tuesday, April 1, 2025

मेरठ में मेट्रो का ट्रायल शुरू, अगले माह से करें ट्रेन में सफर

मेरठ। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब अगले महीने यानी फरवरी  से, वे मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन से सफर कर पाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रविवार को यहां ट्रायल रन की शुरुआत कर दी। ट्रायल रन की इस प्रक्रिया में मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के ठीक पहले तक मेरठ मेट्रो की कई ट्रेनों को अलग-अलग गति पर चलाकर देखा गया है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल रन के दौरान मेरठ मेट्रो ट्रेनों का ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ परीक्षण जारी है। इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) के तहत शुरू में मैनुअल तरीके से ट्रेन को ऑपरेट किया गया है। इस दौरान मेट्रो ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से धीमी रफ्तार में मेरठ सेंट्रल के भूमिगत खंड से ठीक पहले तक लाया गया। वापसी में इसकी रफ्तार थोड़ी बढ़ाकर मेरठ साउथ वापस ले जाई गई। इन ट्रेनों को 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की गति से चलाकर इनका परीक्षण किया गया है।

मेरठ मेट्रो में यात्रियों के आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इन मेट्रो ट्रेनों के कोच गुजरात के सावली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाए गए हैं। कुल 12 ट्रेन सेट बन चुके हैं, जिनमें से 10 ट्रेन सेट पहले ही मेरठ पहुंच चुके हैं। इन ट्रेनों में वातानुकूलित (एसी) कोच हैं, जो यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगे। ट्रेन के अंदर 2×2 ट्रांसवर्स और लंबवत बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा। साथ ही, इनमें सामान रखने की रैक, ग्रैब हैंडल, और यूएसबी डिवाइस चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

भारत में पहली बार सेमी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही मेरठ मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है। इसके लिए 3 अंडरग्राउंड स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। इनके नाम मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो हैं। इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध हैं। मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन हैं, बाकी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय