शामली। समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाये जाने का आहवान किया गया। इस दौरान मुबारिक अली को कैराना विधानसभा अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया।
मंगलवार को समाजवादी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप के आह्वान पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष रविन्द्र पाल के नेतृत्व में पूरे माह पार्टी व समाज हितों में किए गए कार्यो का ब्यूरों रखा गया। इस दौरान उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी एकजुट हो गए। आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाये।
देश में भाईचारा कायम करने और आपसी सौहार्द कायम करने के लिए भाजपा को हराकर गठबंधन को जिताना होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र पाल ने मुबारिक अली को कैराना विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान रहीस मिर्जा, प्रदीप वर्मा, विक्की कसेरवा, सतबीर सैनी, शाहरुख मिर्जा, प्रमोद धीमान, गौरव उपाध्याय, आकाश कश्यप, बिल्लू कश्यप, मुबारिक, हरिचंद, अजीत सिंह कश्यप, इरफान, लोकेंद्र कश्यप, संदीप शर्मा, सारिका मालिक, मुनेश कश्यप, रानी, कविता, रीना आदि मौजूद रहे।