Saturday, April 12, 2025

इंदिरापुरम में अक्तूबर से नगर निगम वसूलेगा सभी टैक्स,नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बनाई कार्य योजना

गाजियाबाद। अगले एक-दो दिनों में इंदिरापुरम के रखरखाव का जिम्मा औपचारिक रूप से नगर निगम को मिल जाएगा। हस्तांतरण की एवज में जीडीए 70 करोड़ रुपये की पहली किस्त बुधवार को जारी कर सकता है। नगर निगम और जीडीए का संयुक्त बैंक खाता खुलने के बाद नगर आयुक्त ने मंगलवार को अधिकारियों की अहम बैठक बुलाकर सभी विभागों के प्रभारियों से दो दिन के भीतर इंदिरापुरम की कार्य योजना मांगी है। साथ ही, एक अक्तूबर से सभी टैक्स वसूलने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

 

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में पिछले दिनों बोर्ड बैठक के दौरान इंदिरापुरम हस्तांतरण की सहमति बनी थी। हालाकि, हस्तांतरण उस दिन से माना जाएगा जब 70 करोड़ रुपये की पहली किस्त जीडीए की तरफ से जारी हो जाएगा। इसके लिए संयुक्त खाता खुलने का इंतजार किया जा रहा था। यह प्रक्रिया भी मंगलवार को पूरी हो गई।

 

 

इसके साथ ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर तत्काल कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए। सभी प्रभारियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य योजना दो दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में मौसम ने ली करवट, तेज हवा और बारिश से लोगों को राहत लेकिन किसानों की बढ़ी चिंता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय