Tuesday, December 24, 2024

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आगाज, विशाल व भव्य रूप में सजेंगे मुजफ्फरनगर नरेश

मुजफ़्फरनगर। शहर में एक बार फिर से भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अवसर पर शोभायात्रा एवं निशान यात्रा भव्य व विशाल रूप में निकाली जाएंगी। इस शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भगवान श्री खाटूश्याम जी की शोभायात्रा 2० नवम्बर, सोमवार को प्रात: 10  बजे से गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजबाहा रोड से नई मंडी बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड़ से पुरानी गुड़ मंडी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से गौशाला रोड़ से होकर भोपा पुल होते हुए नगर के मुख्य स्थानों से गांधी कॉलोनी,  नई मंडी वकील रोड से सीधे निकलकर पुल के नीचे की बायीं सड़क से निकलकर मंदिर पर सम्पन्न होगी।

प्रसिद्ध धर्मप्रेमी भीम सैन कंसल ने बताया कि  शोभायात्रा में दिल्ली का प्रसिद्ध बैंड हीरा सिंधी बाबा के रथ की आगवानी करेगा व अन्य 4 बैंड, ढोल, 10  झांकियाँ व बाबा श्याम का रथ हाथों से खींचा जायेगा। मथुरा वालों की प्रसिद्ध झांकियां भी इस यात्रा का आकर्षण रहेगी। इस अवसर पर यात्रा मार्ग को झंडों, तोरणों से सजाया जा रहा है। उत्सव के दौरान प्रतिदिन बाबा के दरबार को कलकत्ता से मंगवाएं गए फूलों द्वारा सजाया जायेगा।

21 नवम्बर दिन मंगलवार को मेहन्दी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे किया जायेगा। साथ ही 22 नवम्बर दिन बुधवार को मन्दिर प्रांगण में निशान वितरण कार्यक्रम किया जाएंगे। इसी के साथ 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे एकादशी भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर झांसी रानी टाऊन हॉल रोड़, भोपा पुल, गऊशाला रोड़, होती हुई मन्दिर पर सम्पन्न होगी।

इसी दिन एकादशी श्याम कीर्तन रात्रि को 8 बजे से मंगला आरती तक सुप्रसिद्ध कलाकार रामकुमार लक्खा (टी सीरीज फेम गायक) व मन्दिर के अन्य कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा। स्वर लहरी रिदम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय