Sunday, November 3, 2024

नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, खुले में शराब पीने वाले 786 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार देर रात “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” चलाया। इसके तहत सड़कों पर खुले में और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन के हर थाने में ये अभियान चलाया गया। इसके तहत 786 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा की देखरेख में तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 16 अगस्त को एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ चलाया गया।

 

 

 

अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 35 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 20 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 48 व्यक्तियों, थाना फेस-1 पुलिस ने 40 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-24 पुलिस ने 60 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 45 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 32 व्यक्तियों व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 11 व्यक्तियों सहित कुल 321 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। ऐसे ही सेंट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस ने 33 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 48 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस ने 17 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस ने 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस ने 12 व्यक्तियों कुल 209 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने पर कार्रवाई की।

 

 

इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस ने 37 व्यक्तियों, थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 9 व्यक्तियों, थाना दादरी पुलिस ने 80 व्यक्तियों, थाना जारचा पुलिस द्वारा 13 व्यक्तियों, थाना कासना पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-1 पुलिस ने 11 व्यक्तियों, थाना दनकौर पुलिस ने 27 व्यक्तियों, थाना जेवर पुलिस द्वारा 54 व्यक्तियों व थाना रबूपुरा पुलिस ने 14 व्यक्तियों, कुल 256 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय