नोएडा। 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी घोटाले में तीन अरबपति कारोबारी समेत सात आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।अब इन आरोपियों को नोएडा पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। इन आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली हुई थी। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। फरार आरोपियों पर 63 करोड़ के फ्रॉड करने का आरोप है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि तीन हजार से अधिक फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की कोर्ट ने 7 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
इनमें ईस्ट पंजाबी बाग दिल्ली निवासी संजय डिंगरा, कनिका डिंगरा, मयंक डिंगरा , ग्रेटर नोएडा निवासी मयूर उर्फ मनी नागपाल, चारू नागपाल, वजीरावाद निवासी पुनीत और रोहिणी दिल्ली निवासी संजय गर्ग शामिल हैं।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इन आरोपियों ने 63 करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड किया है और आगे भी इनकी जांच की जा रही है। इन सातों आरोपियों को पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तार करेगी। उन्होंने बताया कि जून माह वर्ष 2023 में नोएडा पुलिस ने 15 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था। इसमें अब तक 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।