शामली : बिड़ौली—चौसाना मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने श्यामली—श्यामला निवासी एक वृद्ध दंपत्ति की बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। टैंकर के नीचे कुचले जाने से बाइक पर सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को भी चोटें आई। बाइक सवार दंपत्ति करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस लौट रहे थें
मंगलवार की दोपहर झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली—श्यामला निवासी ग्रामीण शिवदत्त अपनी पत्नी बीना(60) के साथ बाइक पर करनाल से घर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब दंपत्ति बिडौली—चौसाना माग्र पर खोडसमा गांव के शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टैंकर की टक्कर से संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक पलट गई और दपत्ति भी सड़क पर गिर गए। इसी बीच टैंकर के नीचे कुचले जाने से महिला बीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पर गिरने से पति को भी चोेटें आई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चौसाना चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अपने साथ ले गए।
कैंसर से पीड़ित थी महिला
परिजनों के मुताबिक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली वृद्ध महिला कैंसर से पीडित थी। पति द्वारा उसका इलाज पहले चंडीगढ़ पीजीआई और वर्तमान में करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में कराया जा रहा था। अस्पताल से वापस घर लौटते समय उनके साथ सड़क दुर्घटना हुई। चौसाना चौकी प्रभारी सचिन त्यागी ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इकार करते हुए शव को साथ ले गए हैं। पुलिस द्वारा टैंकर और उसके चालक के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है।