Wednesday, June 26, 2024

गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित के लिए एनडीए के साथ हूं – ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) एनडीए को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा कर दी। ओमप्रकाश राजभर ने 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब, सोशित, वंचित, पीड़ित के लिए एनडीए के साथ खड़ा हूं।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने यह विश्वास दिया है कि वे गरीब, सोशित, वंचित के लिए जो भी कर सकते है, वह सब कुछ करेंगे। पूर्व में भी वह और उनकी पार्टी एनडीए की सदस्य रही है। कुछ मसलों पर तभी बात नहीं बनी थी। अभी के हालात ने उन्हें एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा कर दिया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

ओमप्रकाश राजभर के नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की लोकसभा सीट पर अरुण राजभर के चुनाव लड़ने की चर्चा आम हो गयी है। अरुण के लिए एक सीट गाजीपुर लोकसभा की इच्छा लेकर ओमप्रकाश नई दिल्ली गये थे, जिस पर बात बन रही है।

ओमप्रकाश राजभर ने पिछली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी सुभासपा की राजनीतिक ताकत दिखायी थी। नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल में अत्यधिक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अमित शाह से मुलाकात के पहले कई बार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री दयाशंकर सिंह से भी ओमप्रकाश राजभर इस विषय पर चर्चा कर चुके हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय