Tuesday, April 29, 2025

सिसौली पंचायत में टिकैत भाईयों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, बोले-किसान बारूद के ढेर पर बैठे है !

मुजफ्फरनगर। सिसौली में किसान भवन पर आयोजित पंचायत में टिकैत भाईयों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। नरेश टिकैत ने कहा कि किसान चारों तरफ से घिर गए हैं और बारूद के ढेर पर बैठे हैं।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि संगठन में ही ताकत है। संगठन के बिना किसान जीवित नहीं रह सकता। बहुत से संगठन बन गए हैं। किसानों को पर्यावरण बचाने के लिए भी सबसे अहम भूमिका निभानी होगी। किसान चारों तरफ से घिर गए हैं, बारूद के ढेर पर बैठे हैं।

सिसौली में बुधवार को किसान भवन पर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं और बलजोरी देवी की 15वीं पुण्यतिथि जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई। किसान भवन पर हवन में यजमान सुरेंद्र सिंह सपत्नी रहे। किसानों ने समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

[irp cats=”24”]

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि गांव के झगड़ों से संगठन को नुकसान हो रहा है। भाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाव कम ज्यादा झेल लेंगे, पर संगठन जरूरी है। सरकारों की किसानों की जमीन पर खतरनाक निगाह हैं। सरकार किसानों का खेती के प्रति मोह भंग करना चाह रही है। किसानों के सामने संगठन और स्वाभिमान बचाने की चुनौतियां हैं।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन वैचारिक क्रांति थी। यह सरकार वो सरकार नहीं है, जिन्हें वोट दी थी, उन्होंने कब्जा कर लिया है। पूरे विश्व में पूंजीवाद हावी हो गया है। कोई भी सरकार आए, सरकार का विरोध नहीं है। सरकार की गलत नीतियों का विरोध है। दूध का उत्पादन भूमिहीन किसान कर रहे हैं, दूध की कीमत 20 रुपये कम कर दी गई। किसानों को जैविक खेती करनी होगी। किसान भवन पर 17 मई को होने वाली मासिक पंचायत नहीं होगी। 15 से 18 जून तक चिंतन शिविर हरिद्वार में आयोजित होगा।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि युवा पीढ़ी कुछ सुनवाई नहीं कर रही है। ना खेती की तरफ ध्यान दे रही है और ना ही रोजगार की तरफ। आए दिन सड़क हादसों में युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कितने ही घरों में सड़क हादसों के कारण ताले बंद हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बाप, दादा जमीन बेच देते  तो, तुम्हें कहां से मिलती। तुम जमीन बेचने के हकदार नहीं हो, केवल जमीन के रखवाले हो। गांव में भी रोजगार के अवसर हैं, केवल करने वाला चाहिए।

कार्यक्रम में खाप चौधरी वीरेंद्र सिंह, कलिंदर मालिक, नवीन राठी, थांबेदार चौधरी श्याम सिंह, रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल, पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुकी, सहारनपुर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, नरेंद्र पवार, चौधरी सौदान सिंह, रविंद्र मलिक, राज सिंह पवार, कविता चौधरी, जगतार सिंह बाजवा, जसविंदर सिंह ज्ञानी, गुरमेल बाजवा, विनोद खेड़ा, धर्मवीर बालियान, विदेश मलिक, धीरज लाटीयान, कपिल खतियान, अमित दहिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य रामनिवास जोधपुर और संचालन ओमपाल मलिक ने किया।

सिसौली में किसान मुख्यालय में हवन किया
सिसौली में आज किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं  पुण्यतिथि सिसौली के किसान भवन और देश प्रदेश में अनेक स्थानों पर मनाई गई। सिसौली में किसान मुख्यालय में हवन किया गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सहित सैकड़ों किसान यज्ञ में शामिल हुए। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं  पुण्यतिथि आज जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाई जा गई।

चिकित्सा शिविर में 410  मरीजों का उपचार किया
किसान मसीहा एवं बालियान खाप के मुखिया स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर एम जे हॉस्पिटल शाहपुर द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में आज 41० मरीजो का सफल परीक्षण कर उपचार किया गया तथा निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई किसान नेता एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय  महेंद्र सिंह टिकैत की 13वी पुण्यतिथि पर किसान भवन सिसौली में एम जे हॉस्पिटल शाहपुर के डायरेक्टर डॉक्टर जुनैद चौधरी द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में आधा दर्जन चिकित्सको  की टीम ने निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर लगभग 41० विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का सफल परीक्षण का उपचार किया इस दौरान जनरल फिजिशियन एमडी चिकित्सक डॉक्टर विष्णु गर्ग, डॉ हिमांशु कुमार, डॉक्टर प्रीति शर्मा, डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मोहम्मद तारिक आदि ने शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश बंसल एवं रमादेवी आई हॉस्पिटल के सहयोग से किसान भवन पर नेत्र शिविर में पचास मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए चुने गए। रक्तदान शिविर में 200 लोगों ने रक्तदान किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय