मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी आदेश पर बुधवार को रेंज के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर जनपद में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित और वारंटियों की धरपकड़ के लिए रेंज में आपरेशन हंट अभियान चलाया गया। इस दौरान 95 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
डीआईजी मुनिराज जी के आदेश पर बुधवार को चले आपरेशन हंट अभियान चलाया है। इस दौरान मुरादाबाद पुलिस ने एक वांरटी, पांच वांछित व अन्य 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार बिजनौर पुलिस ने दो वांरटी, चार वांछित व अन्य सात अभियुक्तों को दबोचा है। अमरोहा पुलिस ने एक वांरटी, चार वांछित व 25 अन्य को पकड़ा है। रामपुर पुलिस ने एक वांरटी, एक वांछित, तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सम्भल पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
परिक्षेत्र के जनपदों द्वारा पांच वारंटी व 14 वांछित व अन्य 76 समेत कुल 95 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।