आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों व चिकित्सकों ने एक दारोगा के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। इस सूचना के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा था। उन्होंने रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को समझाया और पुलिसकर्मी को उनके साथ में बिठाकर समझौता करा दिया। वहीं, इस मामले में डायल-112 पर कॉल करने वाले की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। ऐसे में कोई मामला भी दर्ज नहीं हुआ।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भाजपा संगठन के गोरखपुर के एक उच्च पदस्थ पदाधिकारी ने एएसपी की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि बेवजह उनके मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी बना दिया गया। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा है।

सीओ और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जाए। कहा कि पुलिस ने सभ्य व्यवहार का उल्लंघन नहीं किया है।