जयपुर। जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना के अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक जैसलमेर में ही सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइलें अलग-अलग जगहों पर गिरी थीं। जहां दो मिसाइलों का मलबा मिल गया है, वहीं तीसरी का पता लगाने के लिए तलाश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों मिसाइलें आसमान में फटीं और फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जाकर गिरी। फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर अजासर गांव के पास खेत में एक मिसाइल का मलबा मिला। दूसरी मिसाइल का मलबा सत्यया गांव के पास सुनसान इलाके में मिला।
हालांकि जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन जिस खेत में वह उतरे वहां गड्ढे हो गए। घटना के पीछे के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।