मुजफ्फरनगर। बुढाना तहसील के दुर्गनपुर गांव में तीन माह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है। अब एक बार फिर तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ पर तेंदुए को बैठे हुए देखा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
तेंदुए ने गांव में पहले भी कई पशुओं का शिकार किया है, जिससे गांव के लोग डर के साये में जी रहे हैं। तेंदुए ने हाल ही में एक गाय को मार डाला, इससे पहले वह नीलगाय और कई कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए को कई बार गांव के आसपास घूमते देखा गया है। रात के समय तेंदुए की दहाड़ें सुनाई देती हैं, जिससे लोग डर के कारण घरों से बाहर नहीं निकलते। खासकर छोटे बच्चे और मवेशियों को लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिली है। टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”