नई दिल्ली। दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि पर मेस में भोजन को लेकर दो छात्र संगठनों ABVP और SFI के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महाशिवरात्रि के दिन मेस में जानबूझकर मांसाहारी भोजन परोसा गया, जिससे उपवास रख रहे छात्रों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसको लेकर छात्रों में बहस बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
ABVP का कहना है कि 110 छात्रों ने महाशिवरात्रि के दिन सात्त्विक भोजन की मांग की थी, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन जब छात्र खाने पहुंचे, तो मेस में शाकाहार के साथ-साथ मांसाहार भी परोसा गया। सात्त्विक भोजन की मांग करने वाले छात्रों पर मांसाहारी भोजन गिराया गया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
ABVP के दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को मानने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। जब प्रशासन ने मेस में सात्त्विक भोजन की व्यवस्था की थी, तो उसमें जबरन मांसाहार परोसने की कोशिश करना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि यह वैचारिक आतंकवाद भी है।”SFI ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए उल्टा ABVP पर हिंसा करने का आरोप लगाया।
मेस की सचिव यशदा ने कहा कि “ABVP समर्थित कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने का विरोध किया। जब मेस में रोज की तरह ही भोजन परोसने की बात की गई, तो ABVP के सदस्यों ने मेरे साथ मारपीट की। मेरा हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा।”यशदा ने यह भी आरोप लगाया कि मेस के कर्मचारियों पर भी हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को बुलाकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि”हमें इस झगड़े की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।”
मैदानगढ़ी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3:45 बजे झगड़े की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को शांत कराया। फिलहाल विश्वविद्यालय में शांति है और कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन से SFI कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। SFI ने ABVP पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही कोई कदम उठाने की बात कही है।