नई दिल्ली। अजीत सिंह ने मंगलवार देर रात स्टेड डी फ्रांस में पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि सुंदर सिंह गुर्जर ने इसी स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया।
अजीत ने पांचवें राउंड में 65.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपना पहला पैरालंपिक पदक जीता।
विश्व रिकॉर्ड धारक सुंदर चौथे राउंड में 64.96 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने टोक्यो 2020 में इसी श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर अपना दूसरा पैरालंपिक पदक जीता।
प्रतियोगिता में तीसरे भारतीय रिंकू 61.58 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। क्यूबा के गिलर्मो वरोना गोंजालेज ने 66.14 मीटर के दूसरे दौर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।