Saturday, March 1, 2025

नोएडा में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग हुए परेशान, कार, ई-रिक्शा व 12 मोटरसाइकिल चोरी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगबाग परेशान है। दो पहिया वाहन चोरी करने वाले बदमाश अब कार भी चोरी करने लगे हैं। वाहन चोरों ने विभिन्न जगहों से कार, ई-रिक्शा व 12 मोटरसाइकिल चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

 

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र रामस्नेही ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बहलोलपुर स्थित घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में मुकेश पुत्र रामावतार निवासी खोड़ा कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई मोटरसाइकिल लेकर सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास गया था। उसने अपनी बाइक खड़ी की, वहां से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि जितिन सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-12 में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमित सरकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पुराना हैबतपुर से अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

 

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

 

 

थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि नजफ अली पुत्र हसन अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाला हैं, तथा मौजूदा समय में सेक्टर-142 में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार देर रात को चोरों ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली है।

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ममता रानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने स्कोडा कार लेकर सेक्टर-45 स्थित सोम बाजार गई थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने कार चोरी कर ली है। एक अन्य मामले में आशुतोष वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-45 के खजूर कॉलोनी से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इसके अलावा बदमाशों ने पुष्पेंद्र कुमार पुत्र कौशल कुमार और नईमुद्दीन पुत्र शाहरुख की मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है।

 

 

 

 

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि मनीष शर्मा पुत्र चंद्रशेखर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी बरौला गांव से चोरी कर ली है।

 

 

 

 

 

 

 

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि अनुज कुमार पुत्र रामाश्रय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-14 की पुलिया के पास ई-रिक्शा खड़ा करके वह शौच करने चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया। वहीं पवनदीप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरौला गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गया था। बाइक बारात घर के बाहर खड़ी कर दी। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले विकास कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल गांव से चोरी कर ली है।

 

 

 

 

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ओमपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल साइट फाइव स्थित झुग्गी बस्ती के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों उसकी बाइक चोरी कर ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय