सहारनपुर। महानगर के निसार रोड और मोहल्ला गोटेशाह में विद्युत निगम की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। मीटर लगाने के दौरान लोगो ने टीम का विरोध करते हुए घेराव कर हंगामा कर दिया। पता लगते ही अधिशासी अभियंता कोतवाली मंडी से पुलिस-फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस देखकर विरोध करने वाले लोग घरों में भाग गए।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
पुलिस की मौजूदगी में 185 स्मार्ट मीटर लगाए गए। यह मामला कोतवाली मंडी क्षेत्र का है। जैनबाग बिजलीघर से जुड़े निसार रोड और मोहल्ला गोटेशाह में अवर अभियंता के नेतृत्व में विद्युत निगम की टीम स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। इसकी भनक लगते ही लोगों ने टीम को रोक लिया। टीम को घरों के अंदर जाने से रोकते हुए घेराव करने के साथ ही हंगामा किया।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल
क्षेत्रवासी मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे इसी बीच सूचना मिलने पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अविनाश पुलिस-फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस देखकर लोग घरों में भाग गए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों इलाकों में करीब 185 स्मार्ट मीटर लगाए गए।