नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मंदाकिनी, जिन्होंने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी, आज भी लोगों की यादों में बसी हैं। राज कपूर की इस क्लासिक फिल्म में पहाड़ी लड़की का किरदार निभाकर मंदाकिनी ने खूब वाहवाही लूटी थी। अब उनकी बेटी राबजे इनाया ठाकुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, और लोग कह रहे हैं कि इनाया खूबसूरती में अपनी मां से दो कदम आगे हैं।
मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप
मंदाकिनी की बेटी राबजे इनाया ठाकुर की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। राबजे ने अपनी मां की खूबसूरती और मासूमियत को विरासत में पाया है। इनाया की बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम चेहरा और आकर्षक व्यक्तित्व लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
मंदाकिनी ने 80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। साल 1990 में मंदाकिनी ने तिब्बती मूल के बिजनेसमैन और बौद्ध संत कायगूर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटा रब्बील ठाकुर और बेटी राबजे इनाया ठाकुर।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
राबजे इनाया की खूबसूरती और उनकी वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि क्या इनाया भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगी? हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर इनाया की तस्वीरों को जमकर सराहा जा रहा है, और लोग उन्हें नई पीढ़ी की सुपरस्टार के रूप में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। मंदाकिनी की बेटी होने के नाते, इनाया पर लोगों की निगाहें जरूर टिकी रहेंगी।