Monday, November 25, 2024

आज इंदौर आएंगे नेपाल के पीएम, उज्जैन पहुंचकर करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, देखेंगे इंदौर का स्वच्छता मॉडल

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे हवाई जहाज से शुक्रवार, दो जून को इंदौर आएंगे। उनके साथ नेपाल के मंत्रियों का दल भी आ रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री शुक्रवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड शुक्रवार सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अगवानी करेंगे। इसके बाद वे महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। दर्शन के बाद उज्जैन से पुन: इंदौर आएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन शाम करीब पौने पांच बजे देवगुराड़िया के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) प्लांट का भ्रमण करेंगे। वे और उनके मंत्री देखेंगे कि इंदौर ने किस तरह स्वच्छता को संस्कार बनाया और ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के पहाड़ को खत्म कर दिया। किस तरह बायो सीएनजी प्लांट में कचरे से गैस बनाकर कमाई भी की और यहां हरियाली फैलाई।

प्लांट भ्रमण के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री यहां वेस्ट से बनाई गई परी नाम की मूर्ति के पास बैठकर जलपान भी करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री चौहान द्वारा होटल मैरियट में रात्रि भोज भी दिया जाएगा, जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, उनके मंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अगले दिन तीन जून को सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस इकोनामिक जोन का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय