गाजियाबाद। संभल हिंसा के बाद सभी विपक्षी नेताओं में संभल जाने की होड़ मची हुई है। हर दिन कोई न कोई नेता संभल के लिए रवाना हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सपा सांसद इकरा हसन को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। सपा सांसदों का कहना है कि वे पीड़ितों से मिलना चाहते हैं। इसके साथ ही सपा सांसद ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
हापुड़ जिले में सपा सांसद इकरा हसन को पुलिस ने सांसद इकरा हसन को पिलखुवा टोल प्लाजा पर रोक दिया। सांसद इकरा हसन अपने क्षेत्र के पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें टोल प्लाजा पर ही रोक लिया। इस कार्रवाई से सांसद इकरा हसन नाराज हो गईं और उन्होंने पुलिस के इस कदम पर आपत्ति जताई।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
सपा सांसद इकरा हसन ने पुलिस से कहा कि वे सिर्फ पीड़ितों से मिलने जा रही थीं, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारा डिलीगेशन संभल जा रहा था।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
वहां जो हिंसा हुई है उसका सही जायजा लेकर कौन-कौन अधिकारी इन्वॉल्व थे और किसने घटना को अंजाम दिया था, उसकी जानकारी लेकर हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपने वाले थे, मगर हमें यहां रोक लिया गया। हालांकि पुलिस ने उनके आगे जाने की अनुमति नहीं दी और उन्हें रोक दिया गया है।