नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के जेवर विधानसभा के बिलासपुर कस्बे में व्यापारी अरुण सिंघल के बेटे वैभव सिंघल का अपहरण के बाद उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने के मामले में सथानीय जनता का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है। कस्बे के आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट में एक पोस्टर लगा दिया है। जिस पर लिखा है कि भाजपा जेवर विधायक का यहां आना माना है। इस पोस्टर को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
बता दें कि व्यापारी अरुण सिंघल के बेटे वैभव सिंघल का अपहरण कर हत्या कर शव को नहर में फेंका गया था। नहर से 13 दिन बाद शव मिला था। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे थे। इससे क्षेत्र के लोगों के साथ व्यापारियों में खासा नाराजगी है। इस मामले को लेकर बिलासपुर मार्केट में किसी ने विधायक के खिलाफ पोस्टर लगा दिया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।