नोएडा। थाना फेस-3 में एक महिला ने एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर छोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा थाना कासना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपने परिवार के लोगों पर धोखाधड़ी कर प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर-63 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2023 में उसका परिचय सेक्टर-63 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर के पद काम करने वाले एक युवक से हुआ। पीड़िता उसी कंपनी में सिलाईकर्मी के रूप में काम करती थी। फोन पर शुरू हुई बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। पीड़िता का कहना है कि 31 दिसंबर 2023 में नया साल मनाने के लिए आरोपी ने गढ़ी गोल चक्कर पर बुलाया और एक होटल में ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार
पीड़िता होश में आई तो आरोपी ने शादी का वादा किया। आरोपी 28 फरवरी 2024 को उसे देवप्रयाग ले गया। जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। आरोप है कि गर्भवती होने के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। फरवरी 2025 में पीड़िता को आरोपी के माता-पिता ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। वह अब उसे अपने साथ नहीं रखेगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धोखे से पहले दुष्कर्म किया और शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
दूसरे मामले में थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि चीरसी गांव निवासी जगवती ने न्यायालय को बताया कि उसकी दो बेटियां थीं। एक की मौत हो चुकी है। उसके पति की 21 दिसंबर 2013 को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद जगवती को अपनी छोटी बेटी की शादी करनी थी। शादी के लिए धन की जरूरत को देखते हुए जगवती ने अपने देवर सरजीत, सतवीर और भतीजे उधम सिंह और राजू के सामने अपनी खेती की जमीन का बेचने का प्रस्ताव रखा। 20 अक्तूबर को जगवती ने अपनी खेती की जमीन उनके नाम कर दी। इसके बाद दिसंबर 2014 में जगवती ने अपनी बेटी की शादी कर दी। चीरसी गांव में ही जगवती के हिस्से की पुश्तैनी जमीन का 130 मीटर का प्लॉट था।
नवंबर 2024 में उन्होंने चीरसी गांव पहुंचकर प्लॉट की पैमाइश कराने का प्रयास किया तो देवर और भतीजों ने उस प्लॉट को बेचने की बात कहकर पैमाइश नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि वह यह प्लॉट उन्हें बेच चुकी है। अब इस पर उसका कोई हक नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर प्लॉट को अपने नाम कर लिया है, जबकि प्लॉट बेचने की कोई बात नहीं हुई थी। आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़िता को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर कासना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।