Sunday, March 30, 2025

भारत का ग्रोथ इंजन” – सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्षों का भव्य समापन

शामली। भारत का ग्रोथ इंजन- प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित किये जाने के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सिटी ग्रीन्स जनपद शामली में दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 तक चलने वाले जनपद स्तरीय मेला/समारोह के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा जी, जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर किया।

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

इससे पूर्व जन-प्रतिनिधियो ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आठ साल पूर्ण होने के अवसर पर पूरे प्रदेश के अंदर सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई दो राय नहीं है कि 2017 से पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी अगर जनपद शामली की बात करें तो दिल्ली जाने के लिए भी लोगों को सोचना पड़ता था विकास नहीं था। उन्होंने कहा जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी है उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है सुरक्षा व्यवस्था का माहौल कायम है।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

उन्होंने अपने संबोधन में जनपद शामली के उपलब्धियां पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से जनपद में कार्य हो रहा है उसे तरीके से जनपद आने वाले समय में प्रदेश का नंबर-1 जनपद होगा। पूर्व मंत्री सुरेश राणा जी ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 08 साल व केंद्र सरकार के 10 साल को बेमिसाल बताया और कहा कि आज सुरक्षा व्यवस्था इतनी लाजवाब है कि किसी की हिम्मत नहीं कोई बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर भी देख लें चारों तरफ रामराज्य है। उन्होंने कहा कि 70 करोड लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया। पारदर्शी तरीके से पुलिस भर्ती संपन्न हुई है। उन्होंने जनपद में सड़कों का जाल,आदि उपलब्धियां पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बन्तीखेडा में 738.61 करोड की लागत से 400/131 के०वी० का विद्युत उपकेंद्र बना है जिससे पांच पीढ़ी तक जनपद में बिजली का संकट नहीं आएगा। उन्होंने दुनियाभर में जनपद के उद्योगों की पहचान पर भी अपने विचार रखें।

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग इशिता मित्तल द्वारा मा० जनप्रतिनिधियों से ओडीओपी में 05 लाभार्थियों को टूल किट का वितरण के साथ 05 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित कराया गया। डीपीआरओ संदीप अग्रवाल द्वारा संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना में जनपद शामली की पांचो ब्लाकों की एक-एक ग्राम पंचायत जिसमें शामली ब्लॉक में खेडीकरमू, थानाभवन में हसनपुर लुहारी, कैराना में तितरवाडा, कांधला में ताहीरपुर भाभीसा, व ऊन में तपराना ग्राम पंचायत को मा० जनप्रतिनिधियों से वाद्ययंत्रों का एक-एक सेट उपलब्ध कराया गया।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा 10 टीबी रोगियों को पोषण पोटली का वितरण के साथ ही आशा, संगिनी, सीएचओ, डीआईओ, आरआई सहायक, स्टेनो, डीसीपीएम, डीसीपीएम, आदि कुल 23 को अतिथियों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार चौहान ने शासन के निर्देशों में चले प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हुये त्रिदिवसीय कार्यक्रम के विस्तार से जानकारी दी और जनपद की उपलब्धियां को बताया। यह है जनपद की विशिष्ट उपलब्धियों का विवरणः-1.-विगत 05 वर्षों से प्रति हेक्टेयर गन्ना एवं गैहू की उत्पादकता में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर। 2.-बासमती धान की उत्पादकता में जनपद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर। 3.- जनपद में टील एफ.पी.ओ. के अन्तर्गत कृषकों द्वारा 53.54 है० का बासमती धान का कलस्टर बनाया गया है जिसके द्वारा 250 कु० बासमती चावल का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात को किया गया है।

4.-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत मरीजों के इलाज में सहायता उपलब्ध कराने में तीसरे स्थान पर है। 5.-जनपद से होकर गुजरने वाले 05 नेशनल हाईवे निर्माणाधीन है। मेरठ-करनाल मार्ग (एन0एच0 70900), दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग (एन0एच0 709बी0) का कार्य तथा पानीपत-खटीमा मार्ग (एन0एच0 709 ए0डी0) का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा वर्तमान में तीनों हाई-वे क्रियाशील है।दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकॉनामिक कॉरीडोर तथा शामली-अम्बाला मार्ग का कार्य प्रगति में है। 6.-जनपद में ग्राम बन्तीखेडा में धनराशि रू0 738.61 करोड़ की लागत से 400/131 के0वी0 का विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इसका लाभ जनपद शामली के साथ-साथ अन्य 04 पड़ोसी जनपदो को मिल रहा है।

7.-जनपद में पुलिस लाईन के आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए रू0 198.71 करोड स्वीकृत हो गया है। 169.10 करोड रू0 की धनराशि जारी हो चुकी है। इसकी कार्यदायी संस्था पी०डब्लू०डी० है। कार्य प्रगति में है तथा 54 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 8.-जनपद में नवीन पी०ए०सी० वाहिनी के आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण कार्य हेतु रू0 314.13 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है तथा 110 करोड रू0 की धनराशि अवमुक्त हुई है। कार्यदायी संस्था पी०डब्लू०डी० है तथा 13 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

9.-संत रविदास मिशन के अन्तर्गत असेवित जनपद शामली में नवीन जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय का निर्माण धनराशि 44.29 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 10.-नगरपालिका कैराना के लिये धनराशि रु0 78.42 करोड़ की लागत से एस०टी०पी० प्लांट का निर्माण किया गया है।

इसके अतिरिक्त 04 अन्य एस०टी०पी० प्लांट स्वीकृत हुए है। नगरपालिका शामली के लिये धनराशि रू0 206 करोड़ की लागत से, बनत नगर पंचायत के लिये धनराशि रु0 48.71 करोड़ की लागत से, नगर पंचायत थानाभवन के लिये धनराशि रू0 97 करोड की लागत से तथा बाबरी-बन्तीखेड़ा के लिये धनराशि रु0 55.47 करोड़ की लागत से एस०टी०पी० बनाये जा रहे है। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र, सहित सभी विभागों के अधिकारीगण, प्रमुख उद्यमी, ब्लॉक प्रमुख,आदि पार्टी कार्यकर्ता व भारी संख्या में जनमानस मौजूद रहे।तीनों दिन मंच का सफल संचालन अनुराग शर्मा ने किया। इसके अलावा विधानसभा/विकासखंड/नगरीय निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय