शामली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछले एक दशक से कस्बा कैराना में चली आ रही परंपरागत रामलीला का आयोजन किया जा रहा है l जिसका शुभारंभ दिनांक 27 दिन शुक्रवार को जनपद के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारीगण के द्वारा किया जाएगा शुभारंभ से पूर्व कल दोपहर 2:00 बजे शिव बारात शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकल जाएगी वहीं रात्रि 8:00 बजे श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा l
कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह एडवोकेट और महासचिव आलोक कुमार गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि कैराना की रामलीला दूर-दूर तक प्रसिद्ध है और पिछले एक लगभग एक दशक से स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपने तन मन धन का निशुल्क सहयोग देते हुए श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है वही विजयदशमी के पर्व पर देवी मंदिर तालाब पर दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा l
दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को श्री राम बारात शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकल जाएगी और प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से भगवान राम की अनेकों लीलाओं को कलाकारों के द्वारा दिखाया जाएगा वहीं रामलीला शुभारंभ से पूर्व रामलीला भवन को चारों ओर से लाइटों और झालर से सजाया गया है और नगर पालिका की सफाई कर्मचारियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया l