Saturday, April 12, 2025

प्रधानमंत्री मोदी रायपुर पहुंचे, हजारों करोड़ की देंगे सौगात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर शुक्रवार को रायपुर पहुंच गए हैं। वह यहां राज्‍य को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसके अलावा वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।

प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर के विवेकानंद हवाई अडडे पर पहुंचे। वहां से हेलिकाॅप्टर से वह साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे। वह यहां सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और राज्य को अनेकों सौगातें देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी राज्य में रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के तीन ग्रीनफील्ड नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। इनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। हाई-वे निर्माण में वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी छह-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 एनीमल पास और 17 केनोपी का निर्माण किया जाएगा। लगभग 6,400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ें :  एनआईए ने बिहार में माओवादियों द्वारा छिपाए दो आईईडी क‍िए बरामद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय