शामली। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर रालोद नेताओं ने थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, जिलाध्यक्ष वाजिद अली व क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शामली शुगर मिल अधिकारियों का घेराव किया। उन्होने अगामाी 20 फरवरी तक भुगतान न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
रविवार को रालोद नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल अपर दोआब शुगर मिल पहुंचा, जहां उन्होने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शुगर मिल अधिकारियों का घेराव किया।
उन्होने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है। किसान परेशान है, लेकिन मिलों का किसानों की ओर कोई ध्यान नही है।
उन्होने कहा कि पिछले सत्र का 20 फरवरी तक भुगतान सूनिश्चित करे। भुगतान न होने की स्थिति में रालोद पदाधिकारी एक बडे आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेगे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिराज, डा. हरेंद्र वर्मा, चैधरी सोहनपाल सिंह, ओमपाल सिंह, अनवार चैधरी, सनोज चैधरी, विकास धीमान, सुनील मलिक, राजीव निर्वाल, आशुतोष पंवार, डा. मुबारक, मनीष निर्वाल, प्रमोद, प्रभात मलिक आदि मौजूद रहे।