Tuesday, November 5, 2024

स्वच्छकारों की सुरक्षा में ना हो कोई चूक, मिले सभी योजनाओं का लाभ- रविन्द्र प्रधान

गाजियाबाद। रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

 

 

बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक नगर निगम एवं निकायों में सीवर मृत्यु के मामले में एम०एस०अधिनियम 2013 लागू होने के बाद से नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर, नगर पंचायत डासना, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत फरीदनगर के अभियोजन का विवरण लिया गया।

 

रविन्द्र प्रधान ने बैठक के दौरान कार्य के दौरान स्वच्छकारों की सुरक्षा, कार्य के दौरान स्वच्छकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को दिये जाने वाले सहायता धनराशि, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य के तहत आवास, स्वास्थ्य सुविधाऐं, सामूदायिक केन्द्र, बारात घर, वेतन की स्थिति, उनकी बस्तियों में सफाई व्यवस्था सहित अन्य की विस्तार से जानकारी ली।

 

अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि सभी स्वच्छकारों को समय से वेतन दिया जा रहा है जो कि आने वाले समय में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार जीओ जारी होने पर बढ़ाया जायेगा। हर दूसरे-तीसरे माह में समयानुसार उनका स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इसके साथ ही सभी स्वच्छकारों के बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ ही उनके लिए शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र बनाया गया है, मोदीनगर में भी जल्द ही एक सामूदायिक केन्द्र बनाया जायेगा। कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबन्ध किया जाता है और उन्हें सुरक्षा कवच के साथ ही सीवर टैंक में भेजा जाता है।

 

रविन्द्र प्रधान ने कहा कि स्वच्छकारों की सुरक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की चूक के लिए सम्बंधित अधिकारी को दण्डित करने का प्रावधान है, इसलिए किसी भी प्रकार से स्वच्छकारों की सुरक्षा में शिथिलता ना बरती जाएं।

 

बैठक में स्वीटी, सुधीर चौधरी, सतपाल सिंह, प्रदीप चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, डीआईओएस धमेन्द्र, बीएसए ओपी यादव, उपायुक्त श्रम अनुराग, एलडीएम बुद्धराम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, ईओ मोदीनगर एन.एम.मोहन, ईओ लोनी के.के.मिश्रा सहित सभी निकायों के अधिकारी,प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय