मेरठ। नई शिक्षा नीति को लेकर देश में राजनैतिक बहस छिड़ गई है। एक तरफ जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नई शिक्षा नीति व हिंदी भाषा को लेकर विरोध जताया है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के शिक्षा नीति वाले बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। बिजनौर से रालोद के सांसद ने कंकरखेड़ा में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। वही गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर भी चर्चा की।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
नेशनल हाईवे- 58 स्थित गायत्री ग्रीन कॉलोनी में रालोद के वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा के आवास पर गुरुवार रात बिजनौर से रालोद के सांसद चंदन चौहान पहुंचे। जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
प्रेसवार्ता के दौरान रालोद सांसद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने हिंदी भाषा के समर्थन को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को ट्वीट किया।
मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़
सांसद ने कहा कि हिंदी भाषा को किसी भी राज्य पर थोपने का काम नहीं किया जा रहा है, हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया जाता है, तो तमिलनाडु के लोगों को खतरा पैदा हो जाएगा। वहीं रालोद के सांसद ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की इस बात का विरोध जताते हैं।
हिंदी भाषा व नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने का समर्थन करते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान दौरान गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर संसद ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक तीन दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। जहां किसानों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।