मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए सात अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 2200 रुपये बरामद हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनुपम शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी 971 सै0 4सी थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 45 वर्ष, मोंटू पुत्र अशोक निवासी घंटाघर कोटला नाला थाना देहली गेट हाल पता सै0 4सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष, सतेन्द्र पुत्र रामवीर सिंह निवासी म0नं0 662 सै0 4सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष, प्रियांशु पुत्र सोमपाल शर्मा निवासी रिझानी खाटू श्याम मंदिर के पीछे थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 29 वर्ष, सुमित पुत्र देवेन्द्र निवासी म.नं0 1398 सै0 4सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष, राजीव सागर पुत्र जयप्रकाश सागर निवासी म.नं0 621 4 सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष और हरीश पुत्र पप्पू कश्यप निवासी सै0 4सी शताब्दीनगर थाना परतापुर मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष हैं।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
बताया जाता है कि ये लोग सार्वजनिक स्थाना पर जुआ खेला करते थे। आसपास के लोगों ने कई बार जुआ खेलने से मना किया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी जुआ खेलने से बाज नहीं आ रहे थे।