नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी। करो या मरो के इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा को बेंच पर बैठाया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर होगी। टीम में अन्य बदलावों की भी संभावना है, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी जगह बनाए रखेंगे।
एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद से भारतीय टीम में अस्थिरता साफ दिखाई दे रही है। खबरों के मुताबिक, इन हारों के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है।
हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की थी। मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अब खिलाड़ियों की मनमानी नहीं चलेगी और टीम का प्रदर्शन सर्वोपरि है।
कप्तान बदलने का निर्णय टीम प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने मिलकर लिया है।
- केएल राहुल
- यशस्वी जायसवाल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- रवींद्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
पांचवां टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। टीम इंडिया को न केवल यह मैच जीतना होगा बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।