शामली। पिछले एक वर्ष से प्रधानमंत्री आवास विकास योजना में मकान बनवाये जाने की मांग कर रही मजदूर परिवार का मौहल्ला बूढाबाबू स्थित मकान की छत भर भराकर गिर पडी। जिसके नीचे दबने से दो बच्चे बाल बाल बचे। शोर शराबा होने पर पडौसियों ने बच्चों को बाहर निकाला।
शहर के मौहल्ला बूढाबाबू निवासी दंपत्ति कमला व राजू मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे है। गत शुक्रवार देर शाम जब दंपत्ति मजदूरी करने के लिए गए हुए थे तो इसी दौरान मकान में टीवी देख रहे बच्चों के पास जर्जर मकान की छत गिर पडी। जिसके नीचे दबने से बच्चे बाल बाल बचे। छत गिरने की आवाज व बच्चों के शोर शराबा करने पर पडौसी मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर दंपत्ति भी मौके पर पहुंचे।
कमला ने बताया कि मकान गिरने से उसका बैड, कपडे धोने की मशीन, टीवी, बर्तन, अलमारी आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। वह पिछले एक साल से प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अन्तर्गत मकान बनाने की मांग कर रही है, लेकिन डूडा विभाग द्वारा उनकी कोई सुनवाई नही की गई।