जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचे जाने की शिकायत पर खुज्झी मोड़ स्थित अंकुर इलेक्ट्रॉनिक किचन शॉप पर बुधवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने छापा मार कर भरा व खाली 31 गैस सिलेंडर बरामद किया। दुकान पर छापेमारी की सूचना से बाजार में अफरा- तफरी का माहौल हो गया।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने खुज्झी मोड़ स्थित अंकुर इलेक्ट्रॉनिक किचन शॉप पर आपूर्ति निरीक्षक डोभी अशोक कुमार संग छापा डाला। इस दौरान भारत गैस इंडेन गैस व रिलायंस के खाली व भरे 31 गैस सिलेंडर बरामद हुए, जो अवैध हैं। एसडीएम ने बताया कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश) 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन के क्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।