शामली में भाकियू (सेवक) का एनईपी-2026 के जातीय प्रावधानों का विरोध, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
शामली। भारतीय किसान यूनियन (सेवक) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन शामली तहसील में सौंपा। ज्ञापन में प्रस्तावित एनईपी-2026 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) में शामिल जातीय प्रावधानों का विरोध करते हुए इसे देश की शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक समरसता एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक बताया गया।
ज्ञापन में कहा कि प्रस्तावित नीति में जाति आधारित प्रावधानों से विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सामाजिक विभाजन बढ़ेगा। शैक्षणिक संस्थान ऐसे स्थान हैं, जहां विभिन्न समुदायों के छात्र समानता, सहयोग और आपसी समझ के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन जाति आधारित व्यवस्था से बच्चों को अलग-अलग समूहों में बांटने की आशंका है, जिससे मानसिक द्वेष, गुटबाजी और प्रतिस्पर्धात्मक कटुता बढ़ सकती है। आशंका जताई कि इस नीति से सामान्य वर्ग के बच्चों के साथ संभावित अन्याय एवं मानसिक उत्पीड़न की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बच्चों में अनावश्यक अपराध-बोध, भेदभाव और अलगाव की भावना पनप सकती है, जबकि शिक्षा का उद्देश्य समान अवसर और मानसिक विकास होना चाहिए, न कि भेदभाव।
शिक्षा का राजनीतिकरण होने से शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट का खतरा है। जाति आधारित निर्णयों से विश्वविद्यालयों का अकादमिक स्तर प्रभावित हो सकता है और राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ सकता है, जिससे भारत की वैश्विक शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा कमजोर होगी। भाकियू सेवक ने चेतावनी दी कि यदि बच्चों को प्रारंभ से ही जाति आधारित समूहों में बांटा गया, तो इससे राष्ट्रीय सामाजिक एकता को स्थायी नुकसान पहुंचेगा और आने वाले दशकों तक सामाजिक संघर्ष की संभावनाएं बढ़ सकती हैं, जो देश की अखंडता और सामूहिक प्रगति के लिए घातक होगा। इस अवसर पर प्रशांत राणा, अजमल, अरशद, अंकित कुमार, रामनिवास, सोमपाल आदि मौजूद रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
शामली के वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक शर्मा वर्ष 2022 से रॉयल बुलेटिन परिवार के एक निष्ठावान और कर्मठ स्तंभ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में की थी और 'सत्यभाष', 'दैनिक प्रभात', 'क्राइम न्यूज़ और नेटवर्क 10' जैसे संस्थानों में कार्य करते हुए ज़मीनी रिपोर्टिंग के गहरे अनुभव हासिल किए।
पिछले 4 वर्षों से रॉयल बुलेटिन के साथ जुड़े दीपक शर्मा वर्तमान में जिला प्रभारी (शामली) का दायित्व संभाल रहे हैं। जिले की राजनीतिक नब्ज और सामाजिक मुद्दों पर उनकी पकड़ बेजोड़ है। शामली जिले की खबरों, जन-समस्याओं और संवाद हेतु आप उनसे मोबाइल नंबर 8273275027 पर संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियां