शामली: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिलौन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मेडिकल कैंप आयोजित
शामली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज लिलौन स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के निर्देशों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग, शामली द्वारा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन कोऑर्डिनेटर सदफ खान ने बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत का राज पर्सनल हाइजीन है, जो कोई कोर्स नहीं बल्कि जीवन भर अपनाई जाने वाली आदत है। व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से कई बीमारियों से बचाव संभव है, जिसमें हाथ धोना, दांतों की नियमित सफाई और स्नान जैसी आदतें शामिल हैं।
जेंडर स्पेशलिस्ट कुलदीप शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड), स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेंटर की सुविधाएं तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 102, 108, 112, 181, 1090 और 1076 की विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों और उससे जुड़ी सजा के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
शामली के वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक शर्मा वर्ष 2022 से रॉयल बुलेटिन परिवार के एक निष्ठावान और कर्मठ स्तंभ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में की थी और 'सत्यभाष', 'दैनिक प्रभात', 'क्राइम न्यूज़ और नेटवर्क 10' जैसे संस्थानों में कार्य करते हुए ज़मीनी रिपोर्टिंग के गहरे अनुभव हासिल किए।
पिछले 4 वर्षों से रॉयल बुलेटिन के साथ जुड़े दीपक शर्मा वर्तमान में जिला प्रभारी (शामली) का दायित्व संभाल रहे हैं। जिले की राजनीतिक नब्ज और सामाजिक मुद्दों पर उनकी पकड़ बेजोड़ है। शामली जिले की खबरों, जन-समस्याओं और संवाद हेतु आप उनसे मोबाइल नंबर 8273275027 पर संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियां