मेरठ में सरकारी बैंकों की हड़ताल से एटीएम पर भीड़, ग्राहक परेशान
मेरठ। सरकारी बैंकों की हड़ताल का असर मेरठ पर भी पड़ा है। मंगलवार आज यूपी में सरकारी बैंकों की हड़ताल रही। हड़ताल में राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल रहे। बैंकों की हड़ताल कार्य दिवस पांच दिन करने की मांग के समर्थन में रही।
वर्तमान में बैंकों में पहले से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित है। अब बैंककर्मी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करने की मांग कर रहे हैं। इसके बदले शनिवार और रविवार को अवकाश मांग रहे हैं।
सरकार ने बैंक यूनियन की बातें नहीं मानी है।
आज बैंक आज तीसरे दिन मंगलवार को बैंक बंद रहे। इसके पहले रविवार और गणतंत्र दिवस पर बैंकों में अवकाश रहा था। तीन दिन तब बैंक बंद रहने से पूरा जोर एटीएमए पर रहा।
तीन दिन से बैंक बंदी का असर ग्राहक सेवाओं पर भी पड़ा है। हड़ताल में बैंक काउंटर बंद रहने से ग्राहक सेवाओं पर इसका सीधा असर पड़ा। बैंक नहीं खुलने से डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, कार्ड पेमेंट आदि काम करते रहें। बैंक आफिस में कामकाज से जुड़ी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई। इसके चलते बैंकों के एटीएम पर लोड अधिक रहा। मेरठ में सुबह से बैंकों के एटीएम पर लोगों की भीड़ रही। वहीं कुछ बैंकों के एटीएम भी सर्वर डाउन होने के चलते जवाब दे गए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा गया।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां