मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार की गाइडलाईन के अनुसार सभी अस्पतालो में आने वाले कुल मरीजो के सापेक्ष 30 प्रतिशत मरीजों का टीबी चैकअप अवश्य सुनिश्चित किया जाये तथा इस संबंध में समय-समय पर चैकिंग की जाये, जो गाइडलाईन का अनुपालन नहीं कर रहे है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
सीएचसी, पीएचसी सहित सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही मेडिसिन की उपलब्धता-वितरण, मरीजो को दिया जाने वाला भोजन आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रहे। बाहर से दवाईयां न लिखी जाये। एम्बुलेन्स की समय-समय पर जांच की जाये जो अवैध रूप से लिप्त है उन पर कार्यवाही की जाये। मरीजों को अच्छा उपचार देने के साथ-साथ उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। जो निर्माणाधीन कार्य पूर्ण हो गये है । उसको हैण्डओवर किया जाये और जो अपूर्ण है उन पर प्रगति लाते हुये समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। डयूटी के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी यूनिफार्म सहित समस्त नियमो का पालन सुनिश्चित करें। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि समस्त व्यवस्थाओं की समय-समय पर टीम गठित कर जांच की जाये तथा जांच आख्या से अवगत कराया जाये। डब्लूएचओ की रिपोर्ट का अध्ययन करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन सीएचसी, पीएचसी की इम्यूनाईजेशन, वैक्सीनेशन, न्यूट्रीशन आदि में स्थिति ठीक नहीं है उसको सुधारा जाये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चे हमारा भविष्य है इसलिए उनका स्वास्थ्य चैकअप अवश्य होना चाहिए, इस संबंध में उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि समस्त सरकारी विद्यालयो में नियमित हैल्थ कैम्प लगाकर चैकअप किया जाये। स्कूलो में दी जाने वाली आयरन, फॉलिक एसिड का वितरण ठीक से हुआ है, देखा जाये। इस अवसर पर 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजन के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग की कार्य योजना के संबंध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाते हुये समस्त विद्यालयो में रोस्टर के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराई जाये। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चो को एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण सभी विद्यालयो में सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां